टॉपर्स इंटरव्यू
कुमारी अमिता गुप्ता
CGPSC-2015 में 9th रैंकमेरी सफलता में सौरभ सर व दिल्ली आई.ए.एस. संस्थान का अतुलनीय योगदान रहा। इनके अलावा, माता-पिता का भरपूर सपोर्ट, छोटी बहन वर्षा गुप्ता व भाई राजकमल, दोस्तों में शशि प्रजापति एवं रिचा सिंह परिहार का जीवन के हर कठोर क्षण पर निःस्वार्थ साथ ने मुझे अपनी सफलता के और करीब ला दिया।
शशांक त्रिपाठी
5वीं रैंकपाठ्यक्रम की मूलभूत समझ और उसका ज्ञान हो जाने के बाद उत्तर लेख नही वह सबसे प्रमुख कारक है जिससे आपकी सफलता सुनिश्चित होती है। इसके लिये मैंने गौरव अग्रवाल और इरा सिंघल के सुझावों का अनुकरण किया।
प्रभात पटेल
CGPSC-2015 में 8th रैंकमासिक दृष्टि मैगज़ीन को मैं हमेशा फॉलो करता था, इसके कंटेंट मुझे बेहद पंसद आते हैं। कहीं-न-कहीं मेरी सफलता में इस मैगज़ीन का अहम योगदान है। मैं उम्मीदवारों से यही कहना चाहता हूँ कि यदि आप अच्छे कंटेंट ढूंढ रहे हैं तो ‘दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे’ उसमें खरी उतरती है।
टीना डाबी
1st रैंक 2015आप समय-समय पर हतोत्साहित होंगे। कृपया यह समझने की कोशिश करें कि कभी-कभी परेशान होना पूरी तरह स्वाभाविक है। जब भी आप ऐसा महसूस करें अपने लिये आधा दिन निकालें और अपनी रुचि की चीजें करें। आप फिल्म देख सकते हैं या दोस्तों से बात कर सकते हैं। हमेशा याद रखें कि जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण चीज़ आपकी खुशी है।कभी अगर आप एक दिन पढ़ाई न कर पाएँ तो उसे भूलकर आगे बढे़ं। दोबारा अपनी समय-सारणी का पालन करें। और अपनी समय-सारणी के हिसाब से कोर्स खत्म करने के बाद बची हुई चीजों को पूरा करने के लिये एक या दो दिन का समय निकालें।मज़बूत रहें, सकारात्मक रहें।सफलता आपके कदम ज़रूर चूमेगी।
0 comments :
Thanks